Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के बाद इन कंटेस्टेंट्स को मिली काल कोठरी की सजा
वैसे बिग बॉस ने पहले ही बता दिया था इस बार लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी की टास्क पर पड़ने वाला है. विकास गुप्ता की टीम को लग्जरी बजट टास्क जीतने का फायदा कैप्टेंसी टास्क में मिलेगा.
कलर्स चैनल की प्रोमो में दिखाया गया था कि काल कोठरी की सजा की बात सुनते ही घरवालों के बीच जमकर बहस शुरू हो जाती है. दोनों ही टीमें इस बात पर झगड़ने लगती हैं कि कौन से कंटेस्टेंट्स को सजा मिलेगी.
काल कोठरी की सजा के एलान के वक्त भी इन्हीं बातों पर चर्चा हुई और आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा को सबसे पहले जेल भेजने का फैसला किया गया.
जबकि बात अगर हिना खान, हितेन तेजवानी, आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा की करें तो उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टास्क के दौरान प्रियांक और आकाश को लेकर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हुए.
इसके बाद हितेन तेजवानी को भी इन दोनों के साथ कालकोठरी की सजा दी गई. काल कोठरी की सजा का एपिसोड आज कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
बता दें कि लग्जरी बजट टास्क में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, लव त्यागी और अर्शी खान की टीम को जीत हासिल हुई. दूसरी टीम की तुलना में विकास की टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था और चारों ही कंटेस्टेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. टास्क पूरा होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि ''अब वक्त है काल कोठरी' की सजा सुनाने का.