Bigg Boss 11: हिना खान ने सारी हदें पार करते हुए किया विकास गुप्ता का बुरा हाल
इतना ही नहीं टीम हितेन की ने विकास गुप्ता से बदला लेते हुए सारी हदें पार कर दी हैं. हिना और प्रियांक ने कर्मचारी बनते ही रोबोट विकास का बुरा हाल कर दिया है.
वैसे आपको बता दें कि टीम विकास को इस टास्क में जीत मिली है. हमेशा की तरह इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा.
वहीं प्रियांक ने कहा, ''तू मुझे दोस्ती सिखा रहा है, तू है कौन. कौन है आप मुझपे सवाल उठाने वाले. तेरे जैसे लोग ना, पूरी बात जब पता नहीं होती तो बकवास नहीं करते.''
हिना ने आगे कहा, ''तुम्हें औरतों की इज्जत करना नहीं आता.'' पूरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता चुपचाप हितेन और हिना की बातें सुनते रहे.
हिना ने विकास गुप्ता से कहा है, ''और नीचे देख लीजिए विकास, कितना नीचे जाएंगे. आप हमेशा सही नहीं हो सकते. आपने मुझसे कहा था कि हम लोग एक हो जाते हैं फिर देखना घरवालों को. मैंने प्रियांक और तुम्हार पैचअप करवाया था. आप शिल्पा के साथ इसलिए हैं क्योंकि आपको सबसे ज्यादा डर लगता है.''
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं. इन प्रोमो में टीम हितेन, टीम विकास से बदला लेते हुए नज़र आ रही है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क का दूसरा दिन है. आज के एपिसोड के दौरान दोनों टीमों की जिम्मेदारी बदल जाएगी.