Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की मां ने किया खुलासा, इस वजह से टूटी थी शादी
अब शिल्पा शिंदे की मां ने खुद रोमित और शिल्पा की शादी टूटने की वजह बताई है. शिल्पा शिंदे की मां का कहना है, ''शिल्पा शिंदे ने रोमित का प्रपोजल इसलिए स्वीकार कर लिया था क्योंकि वह एक अच्छा इंसान है.''
बीते हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे की मां उनसे मिलने बिग बॉस के घर आईं थीं. इसके बाद से ही एक बार फिर शिल्पा शिंदे के ब्रेकअप और शादी टूटने के बारे में बात होने लगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे की रोमित से मुलाकात मशहूर सीरियल 'मायका' के सेट पर हुई थी. लेकिन इन दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया.
शिल्पा की मां ने आगे बताया, ''लेकिन कुछ वक्त साथ गुजारने के बाद दोनों में मतभेद होने लगे. जिसके बाद शिल्पा शिंदे ने इस शादी को तोड़ने का फैसला किया. शिल्पा को डर था कि कहीं आगे बात और बिगड नहीं जाए.''
वैसे शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस' सीजन 11 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर शिल्पा शिंदे ट्रेंड में रहती हैं और उनके फैंस सपोर्ट में लाखों ट्विट कर देते हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के कंटेस्टेंट घर के अंदर और बाहर चर्चा में बने रहते हैं. शो की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे विजेता की दावेदार बनकर उभरी हैं. शो के दौरान कई बार उनकी शादी टूटने की बात सामने आती रही है.