Bigg Boss 11: घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
प्रोमो से मालूम चलता है कि दोनों टीमों ने अर्शी खान को मनाने के लिए और खुद को बचाने के लिए रणनीति बनाई.
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में बांट दिया था. एक टीम में प्रियांक, हितेन, शिल्पा और लव को रखा गया था, जबकि दूसरी टीम विकास, पुनीश, आकाश और हिना को.
टास्क के दौरान गॉर्डन एरिया को भी दो हिस्सों में बांट गिया गया और उनके बीच में एक पेड लगाया गया. इस पेड पर सभी कंटेस्टेंट के फोटो वाले सेब लटकाए गए.
आपको बता दें कि इस टास्क के बाद शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
घरवालों को यह जिम्मेदारी दी गई कि उन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचने के लिए कैप्टन अर्शी खान को मनना होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड के बाद इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है.