Bigg Boss 11: घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस के ट्विस्ट की वजह से सेमी फिनाले वीक में लव त्यागी, हिना खान, विकास गुप्ता या फिर शिल्पा शिंदे में से किसी एक की घर से छुट्टी होना तय है.
जब कंटेस्टेंट्स ने यह रेटिंग्स तय कर ली तो उसके बाद बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट ला दिया. बिग बॉस ने घरवालों से कहा, ''नंबर 1 और नंबर 2 पर रहने वाले कंटेस्टेंट सेफ हैं, जबकि बाकी सब लोग घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
टास्क खत्म होने से पहले आकाश को नंबर 1 रेटिंग मिली, जबकि पुनीश को 2. इसके अलावा लव त्यागी, शिल्पा शिंदे, हिना खान और विकास गुप्ता का नंबर आया.
इसके बाद ये कंटेस्टेंट्स खुद को नंबर 1 बताने लगे और उसी के मुताबिक दूसरों कंटेस्टेंट्स की रेटिंग्स भी तय करने लगे.
बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि आप सभी लोगों की आपसी सहमति से तय करना है कि किस कंटेस्टेंट्स को क्या रेटिंग मिलेगी. गॉर्डन एरिया में कंटेस्टेंट्स को उनकी रेटिंग के मुताबिक खड़ा होने के लिए बोला गया.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन प्रक्रिया की जानकारी दिए बिना ट्विस्ट लाने का फैसला किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया का एपिसोड टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस ने सेमी फिनाले वीक में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.