Bigg Boss 11: हैरान करने वाले एविक्शन में ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
प्रियांक शर्मा सीजन 11 के पहले हफ्ते में आकाश से मार-पीट करने के चलते घर से बाहर हो गए थे. लेकिन फैंस की मां के चलते उन्हें मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री देने का फैसला किया.
लव त्यागी को मिल रहे बम्पर सपोर्ट के चलते प्रियांक शर्मा की घर से छुट्टी हो गई है. प्रियांक के घर से बाहर होने का एपिसोड आज रात ही टेलीकास्ट कर दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से ही बिग बॉस सीजन 11 में हैरान करने वाले एविक्शन देखने को मिल रहे हैं. यह सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहेगा.
बिग बॉस सीजन 11 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को नॉमिनेट हुए हैं. नॉमिनेशन टास्क के दौरान इन दोनों का परफॉर्मेंस सबसे बेकार रहा था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में ही यह तय हो जाएगा कि प्रियांक और लव में से किस कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी होने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे घर की कैप्टन होने के चलते अगले हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से बची रहेंगी. जबकि सेमी फिनाले विक में आकाश, पुनीश, हिना, लव या विकास में से किसी एक कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी हो सकती है.