Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी पहली बाजी
लेकिन बाद में कंटेस्टेंट के घरवालों ने आपसी सहमति से शिल्पा शिंदे को खाने की टास्क का विजेता घोषित किया.
कंटेस्टेंट के घरवालों ने टास्क से पहले ही तय कर लिया था कि वह अपने कंटेस्टेंट का नाम नहीं लेंगे. इसके बाद जब सभी कंटेस्टेंट ने अपनी डिश बनाकर पड़ोसी घर में भेजी तो उन्हें विकास और शिल्पा का खाना सबसे अच्छा लगा.
इसके बाद पड़ोसी घर में आए घरवालों को यह काम दिया गया कि उन्हें बताना होगा कि सबसे अच्छी डिश किस कंटेस्टेंट ने बनाई है.
इस टास्क में ट्विस्ट ये था कि सभी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग डिश बनाकर पड़ोसी घर में भेजनी थी. इस काम में कंटेस्टेंट्स को हिदायत दी गई थी कि वह किसी दूसरे कंटेस्टेंट की मदद नहीं ले सकते हैं.
इस हफ्ते की 'घर आए घरवाले' टास्क में कंटेस्टेंट को कई तरह के काम दिए जा रहे हैं. सबसे पहले तो कंटेस्टेंट्स से कहा गया कि उन्हें खाना बनाकर पड़ोसी घर में भेजना होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है. फिनाले से पहले बिग बॉस ने शो को रोमांचक बनाते हुए अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट ला दिया है.