Bigg Boss 11: लव त्यागी और प्रियांक शर्मा का हुआ रो-रो कर बुरा हाल, ये है वजह
बिग बॉस के घर में जब लव त्यागी और प्रियांक शर्मा ने अपनी मां को एंटर करते हुए देखा तो बहुत इमोशनल हो गए. प्रियांक शर्मा और लव त्यागी अपनी मां को देखते ही फूट फूटकर रोने लगे.
नई लग्जरी बजट टास्क के लिए जब आकाश ददलानी की मां आईं तो पहले तो वह खुश होकर उछलने लगे. लेकिन कुछ देर के बाद वह भी इमोशन हो गए. इस दौरान बाकी घरवाले एक-दूसरे को संभालते हुए नज़र आए.
नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद बिग बॉस ने शो में एक और ट्विस्ट लाने का फैसला किया है. इस ट्विस्ट में घरवालों को एक और लग्जरी बजट टास्क दिया गया है.
इस टास्क से पहले बिग बॉस के घर में नए पड़ोसियों की एंट्री करवाई गई. एंट्री करने वालों में कंटेस्टेंट के दोस्त और रिश्तेदार थे. इसके साथ ही बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही बंदगी कालरा को भी नया पड़ोसी बनाया गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 13 वें हफ्ते घर से बेघर होने के लिए लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए हैं. कल नॉमिनेशन टास्क के बारे में जानकारी देते हुए घरवालों को बताया गया था कि यह लग्जरी बजट टास्क भी है.