Bigg Boss 11: सलमान खान ने कुछ ऐसे लिया पुनीश-बंदगी के प्यार का इम्तिहान
पुनीश शर्मा ने सलमान खान को इन लम्हों के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही बंदगी के जाने से पहले पुनीश ने 'किस' भी किया.
सलमान खान की बात सुनते ही पुनीश शर्मा इमोशनल हो गए और फूट फूटकर रोने लगे. पुनीश ने कहा, ''सलमान भाई मुझे बाहर भेज दीजिए और बंदगी को यहीं रहने दीजिए.''
वीडियो खत्म होने के बाद सलमान ने कहा ''मैं उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार बिग बॉस के घर के बाहर भी कायम रहेगा. लेकिन सबसे कम वोट मिलने के चलते बंदगी कालरा को घर से बाहर जाना पड़ेगा.''
इसके बाद सलमान खान ने पुनीश-बंदगी को सरप्राइज देते हुए बिग बॉस के घर में बिताए गए लम्हों का वीडियो दिखाया.
बंदगी ने पुनीश शर्मा की बात का विरोध किया. बंदगी ने कहा, ''पुनीश तुम्हें इस शो में रहना चाहिए. तुम सबसे बदला लेकर और विजेता बनकर ही आना.''
सलमान खान ने शो में ट्विस्ट लाने के लिए बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा को अलग रुम में बुला लिया. इसके बाद सलमान ने कहा, ''आप दोनों को तय करना है कि कौन बाहर जाएगा.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से वीकेंड का वार एपिसोड बंदगी कालरा घर से बेघर हो गईं. हालांकि बंदगी के घर से बेघर होने से पहले सलमान खान ने पुनीश और बंदगी के लव का इंतिहान लिया.