Bigg Boss 11: बंदगी कालरा ने किया खुलासा, पुनीश शर्मा नहीं बनेगा विजेता
बंदगी से पूछा गया कि इस सीजन के टॉप 3 दावेदार कौन है तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा टॉप 3 में जाएंगे.''
हालांकि, बंदगी कालरा का कहना है कि विकास गुप्ता इस सीजन को जीतने के सबसे मजबूत दावेदार हैं.
बंदगी कालरा ने घर से बाहर आने के बाद दिए इंटरव्यू में हिना खान को अपनी सबसे बड़ी दुश्मन बताया है. बंदगी कालरा ने कहा है कि अगर उन्हें बिग बॉस के घर में दोबारा जाने का मौका मिले तो वह हिना खान और अर्शी खान से बदला लेंगी.
इसके अलावा बंदगी कालरा ने बताया है कि ''पुनीश शर्मा, लव, प्रियांक, अर्शी, हिना और आकाश से उसे घर से बेघर करने के लिए बदला जरूर लेगा.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से घर से बीते हफ्ते बंदगी कालरा घर से बेघर हो गई हैं. घर से बाहर आने के बाद बंदगी कालरा ने दिल के कई सारे राज खोले हैं, साथ ही इस बात का खुलासा भी किया है कि इस सीजन का विजेता कौन होगा.