Bigg Boss 11: हिना खान को निशाने पर लेते हुए सलमान खान ने कही ये बात
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में बंदगी कालरा घर से बेघर हो गई हैं. बंदगी को लव और पुनीश की तुलना में कम वोट मिले.
सलमान खान ने आगे कहा, ''पुनीश दुनिया में कितने लोगों को दो वक्त का खाना नहीं मिलता है और तुम अपना गुस्सा निकालने के लिए खाने को बर्बाद कर रहे हो.''
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि आपकी राय में इस हफ्ते का विलेन कौन है. 6 लोगों ने पुनीश शर्मा को विलेन बताया जबकि 3 लोगों ने हिना खान को विलेन बताते हुए वोट किया.
सलमान खान ने हिना से भी टास्क के दौरान मिर्ची का इस्तेमाल करने पर सवाल करते हुए कहा, ''अगर तुम्हारी हरकत की वजह से किसी की आंख खराब हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता.''
हिना खान ने अपनी गलती मानते हुए कहा, ''हां मुझसे टास्क के दौरान गलती हुई है, आगे से मैं कोई भी ऐसी हरकत नहीं करूंगी.'' इसके बाद सलमान खान ने हिना की तारीफ करते हुए कहा, ''ऐसा पहली बार हो रहा है कि हिना खान अपनी गलती मान रही हैं.''
सलमान खान ने कहा कि ''मेरे मुताबिक भी घर का विलेन पुनीश शर्मा ही है.'' सलमान खान ने कहा, ''पुनीश तुम हर हफ्ते गुस्सा करते हो, लोगों को गालियां देते हो ये सही नहीं है.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार रहा. सलमान खान ने घरवालों की हरकतों का हिसाब लेते हुए पुनीश शर्मा को इस हफ्ते का विलेन बताया, जबकि हिना खान को भी निशाने पर लिया.