Bigg Boss 11: घर से बेघर हुई बंदगी कालरा, घर में पुनीश के साथ जमकर किया था रोमांस
शो की टीआरपी को धड़ल्ले से बढ़ाने के लिए पिछले कुछ ऐपिसोड्स में बंदगी और पुनीश के कई इंटीमेट सीन्स को टेलिकॉस्ट भी किया गया था.
पुनीश शर्मा के साथ अपने अफेयर के चलते बंदगी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में थी. लेकिन बंदगी के घर से बेघर होने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि बिग बॉस हाउस में रहने के लिए सिर्फ लव अफेयर ही काफी नहीं है.
पुनीश और बंदगी की ये नजदीकियां किसी से छिपि नहीं थी. दोनों ही खुले तौर पर अपने प्यार को स्वीकार करते थे.
घर में कई बार इस बात को लेकर बंदगी और पुनीश का झगड़ा हुआ कि पुनीश बंदगी से अपनी शादी छिपा रही हैं.
बिग बॉस हाउस में आने के बाद ही पुनीश और बंदगी की नजदीकियां बढ़ने लगीं.
बंदगी कालरा को सबसे कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. बंदगी के साथ पुनीश शर्मा और लव त्यागी नॉमिनेट हुए थे.
बिग बॉस के वीकेएंड के वार एपिसोड में बंदगी कालरा घर से बाहर हो गई हैं.