Bigg Boss 11: हिना खान को दोस्त ने ही दिया धोखा, सलमान ने दी ये सजा
अर्शी खान भी इस टास्क में सजा पाने से नहीं बच पाई. प्रियांक की वजह से अर्शी को पूल में ठंडे पानी में जाना पड़ा.
हिना के बाद सलमान ने शिल्पा शिंदे को इस टास्क के लिए बुलाया. शिल्पा शिंदे को पुल में भेजने का काम अर्शी खान ने किया. सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को लेकर जो भी सवाल किए अर्शी ने उनका जवाब हां दिया.
इस टास्क में हिना खान ने भी विकास गुप्ता से बदला लिया. सलमान खान विकास को लेकर जो भी सवाल कर रहे थे, हिना उनका जवाब हां में देती गई जिसके बाद विकास को भी पूल में नहाना पड़ा.
इस टास्क के लिए हिना खान को सबसे पहले बुलाया गया. सलमान ने प्रियांक से सवाल पूछा, ''क्या हिना खान इस गेम में सबसे ज्यादा इनसिक्योर फील करती हैं?'' इसके जवाब में प्रियांक ने कहा, ''हां, हिना खान इनसिक्योर महसूस करती हैं.'' प्रियांक के इस जवाब की वजह से हिना को पूल में जाने की सजा मिली.
सलमान खान ने टास्क के दौरान घरवालों से कहा, ''जिस भी कंटेस्टेंट का मैं नाम लूंगा, उसे पूल के पास आना होगा. फिर बाकी घरवालों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे, अगर उन सवालों पर घरवालें हां बोल देंगे तो कंटेस्टेंट को पूल के अंदर जाना होगा.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कल वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. इस एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घरवालों को एक स्पेशल टास्क दिया था. टास्क के दौरान प्रियांक शर्मा ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त हिना खान को धोखा दिया.