Bigg Boss 11: शो में आएगा ट्विस्ट, इस कंटेस्टेंट की हो सकती है छुट्टी
वैसे भी बंदगी के जाने के बाद से ही पुनीश शर्मा शो में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए पुनीश शर्मा की छुट्टी होने की संभावना सबसे ज्यादा है.
इस हफ्ते भी शो में ऐसा ही ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि शो के आखिरी दिनों में उन कंटेस्टेंट्स को घर में रखा जाए जो कि ज्यादा टीआरपी लाकर दे सकते हैं.
बता दें कि घर से बाहर जाने के लिए इस हफ्ते शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, लव त्यागी, आकाश ददलानी, पुनीश शर्मा को नॉमिनेट किया गया है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जिस ट्विस्ट का दावा किया जा रहा अगर वह आता है तो पुनीश शर्मा की घर से छुट्टी हो सकती है. क्योंकि पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और अर्शी खान के मुकाबले एंटरटेन करने में पीछे रहे जाते हैं.
बीते वीकेंड का वार एपिसोड में शो के मेकर्स ने ट्विस्ट लाते हुए घरवालों को यह मौका दिया कि वह हितेन और प्रियांक में से किसी एक को बाहर भेजें. इसके बाद वोटिंग के जरिए घरवालों ने प्रियांक को बचा लिया.
अगर अबतक के वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो पुनीश शर्मा, अर्शी खान और आकाश ददलानी को सबसे कम वोट मिले हैं.
ऐसे में इस हफ्ते उस कंटेस्टेंट्स की घर से छुट्टी हो सकती है जिसे कि सबसे कम वोट मिले और मेकर्स को लगे कि यह टीआरपी नहीं दिला रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर नया ट्विस्ट आने वाला है. हितेन तेजवानी के बाद इस हफ्ते भी मजबूत कंटेस्टेंट्स की घर से छुट्टी हो सकती है.