Bigg Boss 11: शो में आया एक और बड़ा ट्विस्ट, दुश्मन बने दोस्त
बिग बॉस ने घरवालों से साफ कर दिया था कि इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स अगले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचने के लिए रणनीति बनाने लगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में रिश्तों के बदलने का दौर इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान भी जारी रहा. फिनाले से पहले शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा चाहते हैं कि उनकी टीम का कोई एक सदस्य कैप्टन बने. वहीं शिल्पा शिंदे भी चाहती हैं कि किसी भी तरह विकास गुप्ता या फिर अर्शी खान घर की कैप्टन नहीं बन पाएं.
बता दें कि शो की शुरुआत से ही हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच दुश्मनी देखने को मिली है. लेकिन हितेन तेजवानी के घर से बाहर जाते ही बिग बॉस के घर में नए रिश्ते बनने लगे हैं.
टास्क में जब आकाश ददलानी ने जब विकास गुप्ता को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया तो हिना और शिल्पा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो में यह पहला मौका था जब शिल्पा शिंदे और हिना खान एक-दूसरे के गले मिलते हुए दिखाई दी.