Bigg Boss 11: विकास गुप्ता नहीं हिना खान बनी असली 'मास्टरमाइंड', ये रहा सबूत
हिना खान की ये बातें सुनकर शिल्पा शिंदे ने उसकी साइड लेने का फैसला किया. इसके बाद भी जब विकास गुप्ता कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हुए तो शिल्पा और हिना की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
हिना की ये बात सुनकर शिल्पा विकास के खिलाफ हो गई. जैसे ही विकास गुप्ता को यह बात मालूम चली तो उन्होंने प्रियांक से कहा, ''मैंने तुमसे कब कहा कि मैं हितेन को नहीं बचाना चाहता?'' विकास गुप्ता की बात पर प्रियांक ने कहा, ''मुझे ऐसा लगा था पर सच ये है कि आप हितेन को ही बचाते.''
विकास गुप्ता की दावेदारी आने से पहले हिना खान ने गेम खेला. हिना ने शिल्पा को अपनी साइड करने के लिए कहा, ''प्रियांक मुझे बता रहा था कि वह विकास हितेन को नहीं बचाना चाहता था.''
इसके बाद हिना खान ने गेम खेलते हुए यह बात जाकर शिल्पा शिंदे को बताई और कहा, ''प्रियांक विकास से डर गया है और उसकी साइड ले रहा.''
हालांकि लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी की दावेदारी के दौरान हिना खान ने साबित कर दिया कि वह विकास गुप्ता से बड़ी मास्टरमाइंड हैं. शिल्पा शिंदे को अपने पाले में करने के लिए हिना खान ने ऐसी चाल चली कि विकास गुप्ता टास्क में टिक ही नहीं पाए.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. इसके साथ ही घर के अंदर रिश्तों का बदलना इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान भी जारी रहा.