Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा ने विकास गुप्ता को लेकर खोले दिल के सारे राज
लग्जरी बजट टास्क में टीम विकास की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही और उन्हें जीत हासिल हुई.
गुस्सा दिलाने वाले काम के दौरान दोनों की टीमों ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली. विकास गुप्ता ने आकाश ददलानी, हिना खान और प्रियांक शर्मा को सबसे ज्यादा निशाने पर लिया. वहीं प्रियांक और हिना ने विकास को निशाने पर लेते हुए बहुत सारी बातें कहीं.
लेकिन जब विकास को रुलाने का काम हिना की टीम को मिला, उस समय प्रियांक शर्मा ने दिल के सारे राज खोले. प्रियांक ने विकास की तारीफ करते हुए अपनी कहानी सुनाई.
प्रियांक ने बताया, ''आपको पता है वो इंसान विकास गुप्ता है. इसकी वजह से ही मैं आज यहां पहुंच पाया हूं. इसने मुझे बहुत आगे बढ़ाया है. इसके सुझाव का ही नतीजा है कि मैं अपने करियर में इतना कुछ हासिल कर पाया.''
हालांकि इस शो के ट्विस्ट के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जब बात गुस्सा दिलाने की आई तो प्रियांक और हिना खान ने विकास गुप्ता पर जमकर भड़ास निकाली.
प्रियांक शर्मा ने कहा, ''एक लड़का दिल्ली से बड़े सपने लेकर आया था, लेकिन इस इंसान ने उसे रिजेक्ट कर दिया. फिर एक साल पर रिजेक्ट करने वाले इंसान ने उसे ढूंढ निकाला और उसकी किस्मत बदल दी.''
लग्जरी बजट टास्क के दौरान दोनों टीमों को 'रोबोट' और कर्मचारी बनाया गया. कर्मचारियों को यह काम दिया गया था कि वह 'रोबोट' को हंसाने, रुलाने और गुस्सा दिलाने का काम करें.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. टास्क को जीतने के लिए टीम विकास और टीम हिना ने सारी हदें तो पार की हीं, पर ऐसा मौके भी आए जब कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए.