Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में घरवालों को लगा बड़ा झटका
इस टास्क के दौरान हर एक कंटेस्टेंट पर कुछ राशी लगाई गई थी. ये राशी बिग बॉस की विनिंग अमाउंट यानी 50 लाख में से काट ली जाएगी.
इस कार्य का संचालक घर के कैप्टन पुनीश को बनाया गया था. लेकिन पुनीश टास्क के बीच में ही बंदगी के साथ बातें करने चले गए. इसके बाद कुछ कंटेस्टेंट चुपके से स्पेसक्रॉफ्ट से बाहर निकल गए और पुनीश के आने से पहले वापस स्पेसक्राफ्ट में आ गए.
'बिग बॉस' ने घरवालों की यह हरकत देखकर इस टास्क को कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही बिग बॉस ने घरवालों को बड़ा झटका देते हुए इस हफ्ते का लग्जरी बजट भी जीरो कर दिया.
घरवालों को बताया गया था कि नई लग्जरी बजट टास्क का नाम मिशन 'बीबी 11' होगा. इस टास्क के दौरान सभी घरवाले एस्ट्रानॉट की भूमिका निभाएंगे. सभी कंटेस्टेंट्स को इस टास्क के दौरान गॉर्डन एरिया में लगे स्पेसक्रॉफ्ट में बैठना था. बिग बॉस ने कहा था कि कोई भी कंटेस्टेंट टास्क खत्म होने से पहले इस स्पेसक्रॉफ्ट से बाहर नहीं आ सकता.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद लग्जरी बजट कार्य दिया गया. इस कार्य के दौरान घर के गॉर्डन को अंतरिक्ष में बदल दिया गया था. लेकिन घरवालों के हरकतों से बाज नहीं आने के चलते बिग बॉस ने कार्य पूरा होने से पहले ही बड़ा झटका दिया है.