Bigg Boss 11: प्रियांक और अर्शी खान के बीच छिड़ी जंग
इसके बाद दोनों के बीच हो रही बात झगड़े में बदल गई. अर्शी ने प्रियांक से कहा ''तू जानता नहीं है मुझे.'' बाकी घरवालों के दखल के बाद इस झगड़े को शांत करवाया गया. बता दें कि आज इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट भी किया जाना है.
दिन की शुरुआत में ही प्रियांक, अर्शी को तंग करने लगे. प्रियांक ने अर्शी से कहा कि ''हम तो अंदर की सारी बातें जानते हैं.'' अर्शी ने इसका जवाब देते हुए कहा ''मेरा कुछ बिगाड़ के तो दिखा.''
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी. लेकिन नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत से पहले ही घर का माहौल गरम हो गया है. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में प्रियांक और अर्शी के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.
प्रियांक शर्मा ने घर में वापस आने के बाद से ही अर्शी खान को निशाने पर लिया हुआ है. प्रियांक ने ही सभी घरवालों से अर्शी की जिंदगी से जुड़े गोवा-पुणे विवाद के बारे में जानकारी दी थी.