Bigg Boss 11: कैप्टेंसी टास्क को लेकर आया नया ट्विस्ट
बिग बॉस ने टीम विकास का यह बर्ताव देखकर कैप्टेंसी टास्क को कैंसिल करने का फैसला किया. साथ ही बिग बॉस ने कहा कि अब घर में कोई भी कैप्टन नहीं होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. हालांकि बीती रात के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला.
बिग बॉस ने घर की कैप्टन अर्शी खान से कहा था कि लग्जरी बजट टास्क की विजेता टीम किंही दो दावेदारों के नाम बताए.
ऐसे में 2 घंटों की बहस के बाद भी घरवाले कैप्टेंसी के नए दावेदारों के नाम तय नहीं कर पाए. बिग बॉस इस बात पर काफी गुस्सा हो गए.
आपसी सहमति की प्रक्रिया के दौरान घर में जमकर हंगामा देखने को मिला. शिल्पा शिंदे नहीं चाहती थी कि अर्शी खान कैप्टन बने. जबकि विकास गुप्ता और अर्शी खान किसी भी हाल में लव त्यागी को घर का कैप्टन नहीं बनने देना चाहते थे.
ये बात सुनते ही शिल्पा शिंदे ने कहा कि वह इस बार घर की कैप्टन बनना चाहती हैं. जबकि अर्शी खान और लव त्यागी भी चाहते थे कि वह घर के कैप्टन बने.