Bigg Boss 11: बड़े उलटफेर के बाद ये कंटेस्टेंट बने कैप्टेंसी के दावेदार
बता दें कि शिल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा कैप्टेंसी के दावेदार बन गए हैं.
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में होने वाला हंगामा लगातार जारी है. बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दे दिया और साथ ही कहा कि इसका प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर भी पड़ेगा.
बिग बॉस ने नई लग्जरी बजट टास्क में कहा था कि बजर बजने तक जिस कंटेस्टेंट की तस्वीर लगा अंडा बचा रहेगा वह कैप्टेनसी का दावेदार बन जाएगा.
जबकि हिना खान लव त्यागी और प्रियांक की मदद से अपना अंडा बचाए रखने में कामयाब हो गई. इसके बाद वह कैप्टेंसी की दावेदार बनने में कामयाब रही.
प्रोमो में दिखाया जा रहा था कि विकास गुप्ता आकाश ददलानी से मिले धोखे की वजह से कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए हैं.
कैप्टेंसी टास्क की दावेदारी की बात आते ही कंटेस्टेंट्स में नई जंग की शुरुआत हो गई. हिना, लव और प्रियांक ने रणनीति बनाई कि उनमें से कोई एक नया कैप्टन बनेगा, जबकि विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे भी इस हफ्ते कैप्टन बनने की कोशिश में हैं.
टास्क की शुरुआत में ही अर्शी खान और पुनीश शर्मा अपना अंडा बचाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए, तो वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए.