Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में हिना खान ने विकास गुप्ता पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि टास्क खत्म होने के बाद विकास गुप्ता कैप्टेंसी के दावेदार नहीं बन पाते हैं. अब शो में नया कैप्टन बनने की जंग लव त्यागी, प्रियांक शर्मा, हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच होगी.
लेकिन जब विकास गुप्ता अपना अंडा बचाने की कोशिश कर रहे थे तो हिना खान ने उनपर मारने का आरोप लगाया है. अंडा बचाने के दौरान एक मौका ऐसा आता है जब सभी कंटेस्टेंट नीचे गिर जाते हैं.
बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क का नाम 'पोल्ट्री फार्म हाउस' होगा. इस टास्क के दौरान गॉर्डन एरिया में मौजूद मुर्गी समय-समय पर अंडा देगी. इस अंडे पर कंटेस्टेंट की तस्वीर लगी होगी.
टास्क की शुरुआत में ही हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी ने रणनीति बना ली थी कि नया कैप्टन उनमें से एक होगा. विकास गुप्ता भी चाहते थे कि वह कैप्टन बने.
ऐसा होने के बाद हिना खान चिल्लाने लगती हैं कि ''विकास गुप्ता आप ऐसा नहीं कर सकते.'' इसके बाद विकास गुप्ता कहते हैं, ''आप महिला होने का फायदा उठा रही हैं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के शुरू होते ही घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है.
कंटेस्टेंट्स से कहा गया था कि उन्हें बजर के बजने तक अपने अंडे को दूसरे कंटेस्टेंट से बचाकर रखना है. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो नया कैप्टन बनने के दावेदार बन जाएंगे.