Bigg Boss 11: हितेन तेजवानी ने शो को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
हितेन ने कहा, ''शिल्पा शिंदे ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए मुझे घर से बाहर कर दिया. उन्हें लगा होगा कि वह मुझे घर से बाहर निकालकर विकास गुप्ता की टीम को कमजोर कर देंगी.''
इसके साथ ही हितेन तेजवानी ने सबसे बड़ा खुलासा बताया है कि ''आने वाले वक्त में बिग बॉस का खेल और भी गंदा होने वाला है.''
हितेन तेजवानी ने घर से बाहर आने के बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और खेल को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए हितेन तेजवानी ने बताया है कि उनका लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गया है.
हालांकि हितेन तेजवानी ने कहा, ''शिल्पा शिंदे जो जब मेरे और विकास की बातचीत की कुछ वीडियोज देखने का मौका मिला था. ये वीडियो भी मुझे बाहर करने की एक वजह बने होंगे.''
घर से बाहर होने पर हितेन ने कहा, ''जब मुझे यह मालूम चला कि मैं घर से बाहर जा रहा हूं तो मैं हैरान रह गया. शिल्पा शिंदे ने मुझे मजबूत खिलाड़ी बताकर बाहर करने की जो वजह बताई उसकी उम्मीद उनसे बिल्कुल नहीं थी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला था. शिल्पा शिंदे के मास्टरस्ट्रोक के चलते विजेता बनने के दावेदारों में से एक हितेन तेजवानी की घर से छुट्टी हो गई.