बिग बॉस 11 : रिया सेन, नवनीत कौर, अभिषेक मलिक और नंदिश संधु जैसे स्टार हो सकते हैं कंटेस्टेंट!
'स्टाइल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रिया सेन भी इस सीजन का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकती हैं. इन दिनों रिया एकता कपूर की वेब सीरीज के शो का हिस्सा हैं.
नवनीत कौर ढिल्लों ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है, बिग बॉस 11 में सेलिब्रिटी के तौर पर इनकी एंट्री भी हो सकती है. हालांकि इन सबके अलावा निया शर्मा, फलक नाज और गीता फोगाट जैसे स्टार्स के नाम भी चर्चा में हैं.
मशहूर टीवी सीरियल कस्तूरी के जरिए टीवी पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले नंदिश संधु इस सीजन का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकते हैं. नंदिश संधु को उत्तारण सीरियल के जरिए पहचान मिली है और ये रेश्मी देसाई के साथ शादी करने पर भी काफी विवादों में रहे हैं.
टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'ससुराल गंदा फुल' का हिस्सा बन चुके हैं.
सुभाष घई की फिल्म 'कांची' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मिष्ठी भी बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकती हैं.
'हम साथ साथ हैं' जैसी मशहूर फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस जोया अफरोज भी इस शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकती हैं.
पॉपुलर और विवादित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर वापस लौटने को तैयार है. पहले की तरह इस बार भी सलमान खान इस शो के होस्ट होंगे. हाल ही में शो के लिए कॉमनर्स की एंट्री की खबरें सामने आई हैं और अब शो में कंटेस्टेंट के तौर पर सेलिब्रिटिज की एंट्री को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं. आज हम आपको उन्हीं सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस सीजन का हिस्सा बनते हुए आपको नज़र आ सकते हैं...
दिग्गज टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर को स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहचान मिली. हाल ही में अंचित कौर जी टीवी के शो जमाई राजा में नज़र आईं.
अभिषेक मलिक 'कैसी हैं यारियां' शो के स्टार रहे हैं. इन दिनों अभिषेक एक विवाह ऐसा भी शो का हिस्सा हैं.