हॉलिडे पर कुछ इस अंदाज में मस्ती कर रहा है 'नच बलिए 8' का यह कपल, देखें तस्वीरें...
ABP News Bureau | 10 Jul 2017 01:20 PM (IST)
1
आपको बता दें कि इन दोनों की जोड़ी सबको हैरान करते हुए नच बलिए 8 के फिनाले का सफर तय करने पहुंची थी.
2
फिनाले में अबिगेल ने सनम को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया था. (तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
3
सनम ने हॉलिडे पर अपनी सभी मस्ती की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
4
महीनों तक थका देने वाली ट्रेनिंग के बाद सनम और अबिगेल को शो खत्म होने के बाद रिलेक्स होने का मौका मिला है.
5
मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' की रनर उप जोड़ी सनम जौहर और अबिगेल पांडे इन दिनों गोवा में हॉलिडे मनाने पहुंचे हैं. सनम जौहर ने हॉलिडे में अपनी मस्ती करने की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
6
'नच बलिए 8' जीतने के दावेदार रहे अबिगेल और सनम हॉलिडे के दौरान जमकर मस्ती कर रहे हैं. शो में भी दोनों की पहचान क्यूट कपल के तौर पर ही रही है.