Bigg Boss 11: इस लेटेस्ट ट्विस्ट की वजह लव त्यागी हुए घर से बेघर
बिग बॉस के घर में लव त्यागी का सफर किसी करिश्मे से कम नहीं रहा है. सलमान खान से लेकर घर में रहने वाले उनके दोस्तों ने भी यह कभी नहीं सोचा था कि वह सेमी फिनाले वीक तक पहुंचने में कामयाब हो पाएंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार टेलीकास्ट होने वाला है. आज के एपिसोड में लव त्यागी बिग बॉस घर से बेघर होने जा रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग कल ही पूरी हो चुकी है.
मॉल से वापस बिग बॉस के घर में आने के बाद लव त्यागी ने पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी को बताया कि उन्हें मिलने वाला सपोर्ट इन तीनों से कम था.
लव त्यागी को मॉल में कम सपोर्ट मिलने की एक वजह तो उनका दिल्ली से होना भी है. इसके साथ ही मॉल में ऑफलाइन वोटिंग से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में झूठा दावा किया गया कि लव त्यागी फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं.
पिछले कुछ हफ्तों से ही बिग बॉस के घर में हैरान करने वाले एविक्शन देखने को मिल रहे हैं. लव त्यागी का घर से बेघर होना भी उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं.
सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होने के चलते मॉल में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान को सपोर्ट करने के लिए भारी तदाद में लोग पहुंचे. वहीं बात अगर लव त्यागी की करें तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे लोग उनके फैंस की तुलना में काफी कम थे.
बता दें कि लव त्यागी बिग बॉस के लाए हुए ट्विस्ट की वजह से घर बाहर हुए. बिग बॉस ने इस हफ्ते ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स को बंद रखा था. लेकिन एविक्शन का फैसला करने के लिए शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी और हिना खान को वोटिंग के लिए मुंबई के मॉल में भेजा गया था.