Bigg Boss 11: Shocking Eviction में ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
बता दें कि लव त्यागी इस हफ्ते घर से बेघर हो गए हैं. शुरुआत में सबके निशाने पर रहने वाले लव त्यागी ने फैंस के सपोर्ट के चलते सीजन 11 के सेमी फिनाले में जगह बनाई थी.
मॉल में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, और हिना खान को सपोर्ट करने के लिए भारी तदाद में लोग पहुंचे थे. मॉल में वोटिंग के दौरान लव त्यागी को भी अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन वह इन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की तुलना में कमजोर पड़ गए.
बिग बॉस ने आगे बताया था ''आप लोगों को वोट मांगने के लिए घर से बाहर जाना होगा. इसलिए कंटेस्टेंट्स को कल शाम मुंबई के वाशी इनॉरबिट मॉल में भेजा गया था.
बिग बॉस ने घरवालों को सूचना देते हुए कहा था कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स को बंद रखा गया था. लेकिन बिग बॉस ने साफ कर दिया कि इस बात का ये मतलब नहीं है कि इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कल वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. कल के एपिसोड में इस बात की घोषणा की जाएगी कि मॉल में बैलेट पेपर वोटिंग के बाद किस कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी हो गई है.
बिग बॉस सीजन 11 के सेमी फिनाले वीक में घर से बाहर जाने के लिए लव त्यागी, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान नॉमिनेट हुए थे. लेकिन शो में नया ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स को बंद रखा.