Bigg Boss 11: घर में हुई मशहूर अभिनेता की एंट्री, हिना खान की लगी क्लास
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने जा रहा है. इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की हरकतों का हिसाब तो करेंगे ही, साथ ही मेकर्स ने मशहूर टीवी अभिनेता को भी शो में बुलाने का फैसला किया है.
असल में करण पटेल हिना खान के झूठ को लेकर उनकी क्लास लगाने आए हैं. हाल ही में करण पटेल ने हिना खान के झूठ बोलने वाले वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया था.
करण ने कहा, ''हिना आप हमेशा ये बोलती हैं कि ऐसा मैंने कब कहा, या फिर ऐसा मैंने कब किया. बाहर 130 करोड़ लोग सब देख रहे हैं.''
इसके बाद शो के मेकर्स ने करण को बिग बॉस के घर में बुलाने का फैसला किया. बिग बॉस के घर में आते ही करण ने हिना खान को जमकर लताड़ लगाई.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. वीडियो में मशहूर टीवी अभिनेता करण पटेल हिना खान की क्लास लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से करण पटेल ट्विटर पर बिग बॉस को लेकर काफी ट्वीट कर रहे थे. करण के ट्वीट्स में सबसे ज्यादा निशाने पर हिना खान ही रही हैं.