Bigg Boss 11: हिना खान ने पहली बार किया अपनी मोहब्बत का इजहार
रॉकी की ये बाते सुनकर हिना उन्हें गले लगा लेती हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहती हैं, ''रॉकी मैं भी आपसे प्यार करती हूं.''
बता दें कि यह पहला मौका है जब हिना खान ने छोटे पर्दे पर रॉकी के लिए अपने प्यार को कबूल किया है. इससे पहले दोनों को अक्सर एक साथ धूमते हुए देखा जाता था.
कुछ देर बाद रॉकी भी भावुक हो जाते हैं और कहते हैं, ''हिना तुमसे दूर होकर मुझे एहसास हुआ है कि मेरी जिंदगी में तुम कितनी अहमियत रखती हो, अब मैं तुमसे कभी दूर नहीं होना चाहता. आई लव यू हिना खान.''
इसके बाद रॉकी हिना को समझाते हुए कहते हैं, ''तुम बहुत अच्छा खेल रही हो, तुम्हें यहीं बिग बॉस के घर में रहना है और शो को विजेता बनना है.''
रॉकी से मिलते ही हिना खान को रो-रो के बुरा हाल हो जाता है. हिना खान रॉकी से अपील करती है कि वह यहां और ज्यादा वक्त नहीं रह सकती उसे यहां से ले जाएं.
टीवी की 'अक्षरा बहू' यानी हिना खान से मिलने के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी आज बिग बॉस के घर में आने वाले हैं. चैनल की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें हिना खान रॉकी को देखकर काफी इमोशनल हो जाती हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए उन्हें अपने घरवालों से मिलने का मौका दिया है.