Shocking : Bigg Boss के घर से इस कंटेस्टेंट की हो सकती है छुट्टी
शिल्पा शिंदे के बाद सबसे ज्यादा वोट लव त्यागी को ही मिले हैं. अगर इन वोटों को आधार माना जाए तो लव त्यागी इस हफ्ते घर से बाहर नहीं होंगे.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर वोटिंग का ट्रेंड यही बना रहा है, तो मेकर्स यह तय करेंगे कि किस कंटेस्टेंट को घर से बाहर भेजा जाए.
लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात सामने आ रही है. शिल्पा शिंदे हमेशा की तरह सबसे ज्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट्स बनी हुई हैं.
इस वोटिंग को आधार माना जाए तो हितेन तेजवानी के घर से बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है.
शो में अब तक की सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह माना जा रहा था कि लव त्यागी सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं.
इतना ही नहीं लव त्यागी के सबसे अच्छे दोस्त प्रियांक और हिना भी मौका मिलने पर लव त्यागी को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट मानते हैं.
अब तक हुई वोटिंग में प्रियांक शर्मा तीसरे पायदान पर हैं, जबकि हितेन तेजवानी चौथे पायदान पर है.
बता दें कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक घर से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम बहुत हैरान करने हो सकता है.