Bigg Boss 11: टूट गया हितेन के सब्र का बांध, इस कंटेस्टेंट को दी 'बुरा हाल' करने की धमकी
विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में हर दिन नया ड्रामा दस्तक देता है. अब तक शो में सबसे शांत नज़र आने वाले हितेन तेजवानी के सब्र का बांध भी कल टूट गया.
दिन की शुरुआत में ही आकाश कहने लगा कि ''हितेन को क्या है इसे तो लोगों की पीठ पीछे हंसने में मजा आता है. ये सब नाटक हो रहा है.'' आकाश की ये बात सुनते ही हितेन भड़क उठे.
इसके बाद आकाश शिल्पा और अर्शी से कहने लगे कि ''हितेन तेजवानी ने अपना मुंह खोल दिया है.'' शिल्पा ने कहा कि ऐसा नहीं है उसने पहले मुझे भी डांटा है.
आकाश की ये बात सुनकर हितेन और गुस्सा हो गए, उन्होंने कहा, ''आकाश तू अब बोलना मत, वरना जैसे कल वो पेपर गया है ना वैसे ही तू जाएगा.''
हितेन ने कहा, ''हां, ये सब नाटक है. मैं इतना बड़ा नाटक कर रहा हूं कि तेरे जैसे को बचा रहा हूं. मेरे बारे में बोलना मत आकाश. कल से तेरा नाटक देख रहा हूं, तू अब अपनी जुबां पर काबू रख.''