Bigg Boss 11: क्या हिना खान के ड्रामे की वजह से मेकर्स ने लिया था लाइव वोटिंग का फैसला?
शो खत्म होने के बाद हिना खान ने कहा था कि वह कुछ हजार वोटों से हारी हैं. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच हार का अंतर काफी बड़ा था.
बता दें कि इस सीजन के विजेता का नाम घोषित होने में भी काफी देरी हुई. हिना खान के ड्रामे को भी इसकी एक वजह माना जा रहा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिना खान अपनी हार पर काफी गुस्सा हो गई. हिना खान को ही शांत करवाने के मेकर्स ने लाइव वोटिंग करवाने का फैसला किया.
एंटरटेनमेंट वेबसाइड मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिना खान के गुस्से की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया. इसके साथ ही बताया गया है कि हिना खान अपनी हार की बात मानने के लिए तैयार नहीं थीं.
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में मेकर्स ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए लाइव वोटिंग करवाने का फैसला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में मेकर्स के इस फैसले के पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आ रही है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का धमाकेदार सीजन 11 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इस शो को लेकर होना वाला हंगामा अब भी जारी है. शो खत्म होने के तीन दिन बाद भी इसको लेकर होने वाले खुलासे जारी है.