शिल्पा ने कही थी साथ काम नहीं करने की बात, हिना ने दिया दिल छूने वाला जवाब
इसके अलावा हिना खान ने बताया है कि वह जल्द ही बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स के साथ हॉलीडे मनाने जा रही हैं. लेकिन हिना खान ने हॉलीडे की जगह बताने से साफ इंकार किया है.
हिना खान ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपना रिश्ता सबके सामने आने पर भी खुशी जाहिर की है. हालांकि उन्होंने अभी शादी करने से इंकार करते हुए कहा है कि इस रिश्ते को लंबा सफर तय करना बाकी है.
शिल्पा शिंदे की इस बात पर हिना खान भी सामने आ गई हैं. हिना खान ने कहा है, ''मेरे मन में तो ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे तो शिल्पा शिंदे के साथ काम करने में भी कोई परेशानी नहीं है.''
हिना खान का कहना है, ''बिग बॉस के घर में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल गई हैं. हम लोग तो शो में कुछ होने के बाद भी उस कंटेस्टेंट से माफी मांग लेते थे.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 को खत्म हुए 3 दिन बीत गए हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच शुरू हुआ झगड़ा अब भी जारी है. बिग बॉस की विजेता बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने कहा था कि ''वह जिंदगी में हिना खान से कभी नहीं मिलना चाहती हैं.''