शिल्पा शिंदे ने हिना खान पर लगाया एक और बड़ा आरोप
शो खत्म होने के बाद भी शिल्पा शिंदे और हिना खान की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शिल्पा शिंदे ने हिना पर एक और आरोप लगाते हुए कहा है, ''वह किचन का सब काम जानती थी, पर उसने कभी मेरी मदद नहीं की.''
इसके साथ ही हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ रिश्ते के सार्वजनिक होने पर भी खुशी जाहिर की है. हालांकि हिना खान रॉकी के साथ शादी की बात पर कहा है कि इस रिश्ते को अभी लंबा सफर तय करना है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' 105 दिन के हंगामेदार सफर के बाद खत्म हो चुका है. लेकिन शो खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं.
शो खत्म होने के बाद सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने कहा था कि ''हिना खान का बर्ताव काफी खराब है, इसलिए वह जिंदगी मैं कभी उनसे मिलना नहीं चाहती.''
वहीं हिना खान का कहना है, ''मुझे शिल्पा शिंदे के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है. मैं तो शो के सभी झगड़ों को भूला चुकी हूं.''