Bigg Boss 11: हिना खान ने कर दी एक और बड़ी गलती, भुगतना पड़ा भारी ख़मियाजा
'घर आए घरवाले' टास्क में अबतक दो राउंड पूरे हो चुके हैं. एक राउंड में शिल्पा शिंदे तो दूसरे राउंड में हिना खान बाजी मारने में कामयाब रही हैं.
हिना खान ने गलती से 60 की जगह 600 प्वाइंट्स दिए. बिग बॉस ने हिना खान को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें 600 नहीं 60 प्वाइंट्स देने को कहा गया है.
इसके बाद भी हिना खान को समझ नहीं आया कि 60 प्वाइंट्स कैसे लिखे जाते हैं. फिर बाकी घरवालों ने हिना को बताया कि 60 प्वाइंट्स कैसे लिखे जाते हैं. हिना खान का इस वजह से सभी कंटेस्टेंट्स ने मजाक भी बनाया.
इसके बाद हर राउंड में जीतने वाले कंटेस्टेंट को 60 प्वाइंट्स दिए जाएंगे. बिग बॉस ने पहला राउंड खत्म होने के बाद हिना खान से कहा गॉर्डन एरिया में लगे स्कोर बोर्ड पर आप शिल्पा को 60 प्वाइंट्स दीजिए.
'घर आए घरवाले' टास्क में कई राउंड रखे गए हैं. पहले राउंड में घरवालों को खाना बनाने का टास्क दिया गया था. जिसमें कि शिल्पा शिंदे ने बाजी मारी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने भी फिनाले से पहले शो को रोमांचक बनाने के लिए 'घर आए घरवाले' टास्क रखा है.
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को बता दिया था कि यह टास्क लग्जरी बजट टास्क भी है. इसके साथ ही अब घर में कोई टीम परफॉर्मेंस नहीं होगी, बल्कि हर कंटेस्टेंट को अपना गेम और टास्क खुद पूरी करनी होगी.