Bigg Boss 11: हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान ने ली हिना खान की क्लास
ABP News Bureau | 08 Dec 2017 11:55 AM (IST)
1
गौरी प्रधान इसी बात पर हिना की क्लास लेती हैं. गौरी ने कहा, ''हितेन अपने दम पर गेम खेल रहे हैं और इस गेम के लिए उन्हें किसी की सलाह लेने की जरूरत नहीं है.''
2
कलर्स चैनल की ओर से जारी किए गए प्रोमो से मालूम चलता है कि गौरी प्रधान हिना खान को करारा जवाब देती हैं.
3
कैप्टेंसी टास्क के दौरान हिना खान ने हितेन तेजवानी से कहा था कि ''तुम विकास गुप्ता के चमचे हो, अपने आप के कोई फैसला नहीं ले सकते.''
4
आज के एपिसोड में हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं.
5
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए उनके घरवालों को शो में आने का मौका दिया है.