Bigg Boss और सलमान खान पर हिना ने लगाए गंभीर आरोप
कुछ देर बाद सलमान खान ने ब्रेक पर जाने का फैसला किया. इसी दौरान हिना ने सपना चौधरी से कहा, ''सलमान खान और बिग बॉस हमेशा शिल्पा शिंदे और उनकी टीम की साइड लेते हैं, निशाने पर मुझे और मेरी टीम को ही लिया जाता है. यह बहुत गलत है.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में बीते हफ्ते जोरदार हंगामा देखने को मिला. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की सब हरकतों का हिसाब लिया. इस दौरान हिना खान और उनकी टीम सबसे ज्यादा निशाने पर रही. एक मौका ऐसा भी आया जब हिना खान ने सलमान खान और बिग बॉस पर गंभीर आरोप लगा दिए.
हिना खान सलमान और बिग बॉस पर यह आरोप लगा ही रही थी तभी ब्रेक खत्म हो गया और उसने अपनी बात वहीं रोक दी. हिना साफतौर पर अपने आरोप में सलमान खान के निक्षपक्ष नहीं होने की बात कह रही थी.
बता दें कि प्रियांक शर्मा ने बीते हफ्ते की कैप्टेनसी टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे और अर्शी के वजन को लेकर टिप्पणी की थी. प्रियांक ने कहा था, ''ये दोनों खा-खा के सांड जैसी हो गई हैं और भाग नहीं सकती, इसलिए ये तो कभी कैप्टन बन ही नहीं सकती.'' जब प्रियांक यह बात कह रहे थे तो हिना भी वहां मौजूद थी.
सलमान खान ने हिना से कहा, ''तुम किसी महिला के बारे में ऐसी बात कैसे सुन सकती हो?'' हिना खान ने जवाब दिया कि मैंने उसे रोका है. हिना की ये बात सुनकर सलमान खान और ज्यादा गुस्सा हो गए और कहा, ''मैंने सारा फुटेज देखा है, तुमने प्रियांक को रोकने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं की.''
सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर की गई टिप्पणी की वजह से प्रियांक शर्मा को निशाने पर लिया. सलमान ने प्रियांक से पूछा कि ''तुम्हारी मां का वजन कितना है? तुम्हारे घर में सारा काम कौन करता है?'' प्रियांक ने जवाब दिया कि उनकी मां मोटी हैं और घर का सारा काम भी वही करती हैं.