Bigg Boss 11: खराब परफॉर्मेंस के चलते इन कंटेस्टेंट्स को मिली काल कोठरी की सजा
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेन्सी टास्क पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने इन दोनों टास्क के पूरा होने के बाद घरवालों से सबसे खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट्स को जेल भेजने के लिए कहा.
बिग बॉस ने इन दोनों की खराब परफॉर्मेंस की बावजूद घरवालों को लग्जरी बजट देने का फैसला किया. हालांकि, बंदगी और सपना की वजह से घरवालों को 400 लग्जरी बजट प्वाइंट्स का नुकसान हुआ.
बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के दौरान बंदगी कालरा टीम अर्शी की साइड ले रही थीं तो वहीं सपना चौधरी टीम हितेन की तरफदारी कर रही थी. बिग बॉस ने इन दोनों से कहा था कि ''आप जज की भूमिका सही से नहीं निभा पाए हैं.''
बंदगी और सपना के अलावा आकाश ददलानी को घर का नियम तोड़ने के चलते काल कोठरी की सजा मिली है. कैप्टेन्सी टास्क के दौरान आकाश ने पुनीश से झगड़ा कर लिया था और इसके बाद अपना बेड भी गॉर्डन एरिया में ले गए. इसी वजह से आकाश को जेल भेजने का फैसला किया गया.
लग्जरी बजट टास्क के दौरान सपना चौधरी और बंदगी कालरा की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा निराशाजनक रही. बिग बॉस ने कहा कि इन दोनों के खराब प्रदर्शन करने के चलते लग्जरी बजट टास्क किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई.