Bigg Boss 11: कैप्टेंसी टास्क से पहले ही घर में छिड़ी जंग
बता दें कि आकाश ददलानी, हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा को खराब परफॉर्म करने के चलते काल कोठरी की सजा दी गई है.
साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इस वक्त घर में कोई भी सदस्य कैप्टन नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्शी खान अब भी घर की कैप्टन बनी हुई हैं, जबकि नए कैप्टन के लिए टास्क आज होगी.
प्रोमो में शिल्पा शिंदे के साथ विकास गुप्ता भी खड़े हुए दिखाई देते हैं. लेकिन विकास गुप्ता इन दोनों की बातों पर रिएक्ट नहीं करते.
जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम विकास के झगड़े की वजह से कैप्टेंसी टास्क को कैंसिल कर दिया गया है और अब टास्क अगले हफ्ते की शुरुआत में परफॉर्म की जाएगी.
लग्जरी बजट टास्क में टीम विकास को जीत मिली. शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और लव त्यागी टीम विकास का हिस्सा थे. जीत हासिल करने के बाद टीम विकास के सदस्यों में कैप्टेंसी की दावेदारी को लेकर जंग छिड़ गई है.
कलर्स टीवी की ओर से जारी एक प्रोमो में दिखाया गया था कि शिल्पा शिंदे कह रही हैं ''मैं भी कैप्टन बनना चाहता हूं.'' शिल्पा शिंदे की ये बात सुनकर अर्शी खान भड़क जाती हैं और कहती हैं, ''शिल्पा को कैप्टेंसी क्यों चाहिए. ये तो पहले ही सेफ है. ये औरत ड्रामा कर रही है.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में लग्जरी बजट टास्क के पूरा होने के बाद अब कैप्टेंसी टास्क की बारी है. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा.