‘बिग-बास 11’ के घर से बाहर हुई बेनफ्शा, आते ही प्रियांक के बारे में ये क्या बोल गई!
फोटोःइंस्टाग्राम/ कलर्सटीवी
आपको बता दें, प्रियांक और बेनफ्शा पहले से ही अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने अपने इंस्टा पर कई तस्वीरें साथ में पोस्ट की हुई हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को उनका मजाक करने का तरीका समझ नहीं आया. हालांकि अब बेनफ्शा पछता रही हैं और उनका कहना है कि घर के अंदर उन्हें ऐसी चीजों के लिए ज्यादा सर्तक रहना चाहिए था.
एमटीवी रोडिज फेमबेनफ्शा सूनावाला हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं.
बेनफ्शा अफसोस करती हुई कहती हैं कि वे ऐसे इतनी जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर नहीं आना चाहती थीं. उनका बिग बॉस के घर में कुल मिलाकर मिला-जुला एक्सपीरिएंस रहा.
बेनफ्शा मानती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड वरूण को उन पर बहुत विश्वास हैं. उनके जीवन में वरूण के अलावा कोई और नहीं है.
हालांकि वे बिग बॉस के घर में मौजूद स्ट्रांग कंटेस्टेंट हिना और सपना के आगे नहीं टिक पाईं.
उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को उनका मजाक करने का तरीका समझ नहीं आया. हालांकि अब बेनफ्शा पछता रही हैं और उनका कहना है कि घर के अंदर उन्हें ऐसी चीजों के लिए ज्यादा सर्तक रहना चाहिए था.
हिना के बारे में स्टेटमेंट देते हुए बेनफ्शा ने कहा कि उनकी दोस्ती सच्ची थी लेकिन वे ये भी जानती हैं कि हिना ने उनकी काफी बैक बीचिंग भी की है.
उन्होंने बताया कि प्रियांक के साथ वो मौज-मस्ती सिर्फ एक मजाक था. वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
लेकिन घर से बाहर आते ही बेनफ्शा अपने असल रूप में आ गई हैं. उन्होंने प्रियांक से अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया है.
दोनों को बिग बॉस के घर में देखकर लग रहा था जैसे वे ‘मेड फॉर ईच अदर’ कपल्स से कम नहीं.
उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी जल्दी बाहर आ जाएंगी.
बिग बॉस में बेनफ्शा ने चर्चा में आने और लाइम लाइट में रहने के लिए प्रियांक से अफेयर का खूब नाटक किया.
आपको बता दें, बिग बॉस में वे अपनी बहुत ज्यादा फैन फोलोइंग भी नहीं बना पाईं.