Bigg Boss 11, Day 31: इस कंटेस्टेंट ने कहा- अगर मैंने तुम्हारे साथ कुछ गलत किया है तो मैं मर जाऊं
टास्क का टाइम पूरा होने पर भी घरवाले एक भी ऑर्डर पूरा नहीं कर सके. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि किसके पास सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हैं. बेनाफ्शा घरवालों से प्वाइंट्स के मामले में सबसे आगे रहीं, वहीं विकास गुप्ता इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. बिग बॉस ने शिल्पा की तुलना में विकास के पास ज्यादा प्वाइंट्स होने के चलते उसे टास्क का विजेता घोषित किया. वहीं बेनाफ्शा इस बार कैप्टनसी की दावेदार बन गईं.
इसके बाद आकाश ने हिना और हितेन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया. आकाश ने कहा, ''हितेन और हिना मैंने तुम दोनों को लेकर अब तक जो कुछ भी गलत कहा है मैं उसके लिए तुमसे माफी मांगना चाहता हूं. अर्शी तुम दोनों के खिलाफ बहुत गलत बातें करती हैं.'' हितेन ने भी आकाश से वादा किया कि ''अगर तू बदलेगा नहीं तो हम तेरा साथ देंगे.''
दिन की शुरुआत में ही विकास गुप्ता ने पुनीश को आकाश के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया. विकास ने पुनीश से कहा, ''आकाश हमेशा ही तुम्हारे साथ बुरा बर्ताव करता है. वह ऐसा कैसे कर सकता है?'' वहीं अर्शी खान ने भी आकाश से कहा कि शिल्पा तेरा इस्तेमाल कर रही है. साथ ही विकास गुप्ता ने पुनीश से बताया कि उसने आकाश की नॉमिनेशन से बचाने वाली शिल्ड भी चुरा ली है.
इसके बाद शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता से कहा, ''अगर तुम यह बात मान लेते हो कि तुमने मेरे साथ गलत किया है, तो मैं तुम्हारे साथ बुरा बर्ताव नहीं करूंगी.'' इसके बाद विकास ने कहा, ''मैं अनाज की कसम खाकर कहता हूं कि अगर मैंने कभी भी तुम्हारे साथ बुरा किया हो तो मैं और मेरी फैमिली मर जाएं.''
टास्क की शुरुआत होते ही शिल्पा शिंदे और विकास को झगड़ा शुरू हो गया. शिल्पा ने विकास पर उसे छूने का आरोप लगाया. तो वहीं महजबीं ने शिल्पा पर गलत बर्ताव करने की बात कही. इसके बाद घरवालों ने दोनों के झगड़े को शांत करवाया.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 31वें जमकर ड्रामा देखने को मिला. विकास गुप्ता अपनी चालाकी के जरिए टास्क जीतने में कामयाब रहे तो वहीं शिल्पा शिंदे का घरवालों के बर्ताव को देखकर रो-रो के बुरा हाल हो गया. 31 वें दिन में आकाश, पुनीश और अर्शी की दोस्ती में दरार और गहरी हो गई.