Bigg Boss 11, Day 23: लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर में हुआ जमकर बवाल
इसके बाद हिना खान बार फिर घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली ढिंचैक पूजा के बारे में बात करने लगी. बता दें कि हिना खान, पूजा के सिर में जुएं होने की वजह से परेशान हैं. हालांकि, शिल्पा के कहने पर बिग बॉस ने इन्हें मारने की दवाई भी भेज दी है. लेकिन हिना खान की पूजा को लेकर परेशानी लगातार बनी हुई है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में 23 वें दिन लग्जरी बजट के दौरान घर में जमकर हंगामा हुआ. वैसे हंगाने की शुरुआत टास्क मिलने से पहले ही हो गई थी. सुबह होते ही अर्शी खान महजबीं से पूछने लगी कि रात में आपको क्या हो गया था. इसके बाद बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया.
दोपहर होने पर बिग बॉस ने घरवालों के 'खुल जा सिम सिम' लग्जरी बजट टास्क दिया. इस टास्क के दौरान घर के गॉर्डन एरिया को जंगल में बदल दिया गया. साथ ही बताया गया कि जिस टीम के अधिक सदस्य ज्यादा समय तक बाहर टिक पाएंगे वह टीम इस टास्क को जीत जाएगी.
शाम होने पर यह टास्क हिना और बंदगी के झगड़े में तब्दील हो गई. घरवालों के दखल के बाद इन दोनों के झगड़े को शांत करवाया गया. आज के एपिसोड में इस टास्क में विजेता के बारे में बताया जाएगा.
22वें दिन की रात 1 बजे घरवालों को महजबीं का अलग ही अवतार देखने को मिला. महजबीं बिल्कुल चुपचाप अपने बेड पर बैठ गई. महजबीं को ऐसी हालत में देखकर घरवालें काफी डर गए. जिसके बाद हिना महजबीं के पास गईं और उन्हें सुलाया. हिना ने सुबह महजबीं से पूछा भी कि रात में आपको क्या हुआ था. महजबीं ने बताया कि बचपन से ही उन्हें ऐसा होता रहता है.
घर से बाहर जाने के कुछ देर बाद ही दोनों टीमों एक-दूसरे को परेशान करके जल्दी घर के अंदर भेजने की रणनीति बनाने लगीं. आकाश ने इस टास्क के दौरान हिना खान और हितेन के सबसे ज्यादा परेशान किया. वहीं अर्शी खान के निशाने पर शिल्पा शिंदे रहीं.