Bigg Boss 11: महजबीं का डरावना अवतार देखकर घरवालों के होश उड़े
ज्योति कुमारी ने बंदगी कालड़ा से बात करते हुए कहा है कि अगर महजबीं ऐसी एक्टिंग कर रही है तो यह उसपर बहुत भारी पड़ने वाली है.
इस वीडियो में अर्शी खान और आकाश ददलानी बात कर रहे हैं कि क्या महजबीं एक्टिंग कर रही हैं? बता दें कि अभी तक महजबीं घर में ऐसा कोई कारनामा नहीं कर पाईं थीं जिसकी वजह से उनकी चर्चा हो, लेकिन आज के एपिसोड में उनका यह अनदेखा और डरावना अवतार देखने को मिलेगा.
प्रोमो में महजबीं ठीक वैसे ही अवतार में दिखाई दे रही हैं, जैसे कि कुछ दिन पहले शिवानी दुर्गा दिखाई दी थीं. महजबीं का यह अवतार देखकर घरवालें काफी डर गए हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज जमकर हंगामा होने वाला है. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल के आज का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में महजबीं सिद्दीकी का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा जिसे देखकर घर वालों के होश उड़ गए हैं.