BB11: फैन फॉलोइंग के मामले में बॉलीवुड के बड़े सितारों को मात देती हैं सपना चौधरी!
बता दें कि सपना चौधरी के लिए 'बिग बॉस' में पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. पिछले साल सपना चौधरी उस समय सुर्खियों में आ गईं थीं जब उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की.
टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 का आगाज हो चुका है. प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट का परिचय करवाया. हरियाणा की डांस सेंसेशन सपना चौधरी भी इस सीजन की कंटेस्टेंट बनी हैं और उन्हें प्रीमियर के दौरान अपने खास परफॉर्मेंस से सबका दिल भी जीता. बता दें कि सपना चौधरी कॉफी पॉपुलर है और उनके वीडियोज पर करोड़ो लाइक्स आते हैं. आज हम आपको सपना चौधरी के 5 सबसे मशहूर गानों के वीडियोज दिखाने जा रहे हैं.
सलमान खान ने सपना चौधरी की तारीफ करते हुए बताया कि जब वह शो के लिए ऑडिशन देने पहुंची तो मेकर्स को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वहां हर कोई इनके साथ सेल्फी लेना चाहता था.
सपना चौधरी का वीडियो पर यूट्यूब पर पब्लिश किया जाता है तो उसको देखने वालों की तादाद करोड़ो में पहुंच जाती है.
वैसे तो सपना चौधरी ने शो में कॉमनर्स (आम आदमी) कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है, पर असल जिंदगी में वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. ये सपना चौधरी के फेम का ही नतीजा है कि जब वह प्रीमियर पर परफॉर्म कर रही थी तो सलमान खान भी उनके साथ डांस करने लगे.