ये है बिग बॉस का आलीशन घर, प्रतिभागियों पर नज़र रखने के लिए लगे हैं 90 कैमरे
बिग बॉस के घर में अंडरग्राउंड जेल भी है.
टीवी का मशहूर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. रविवार रात सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ इस शो की शुरूआत हुई. इस शो में 6 सेलेब्स और बाकी 12 कॉमन लोग नज़र आएंगे. ये 18 प्रतिभागी जिसमें से चार पड़ोसी हैं, बिग बॉस के घर में कैद हो चुके हैं. अब आपको यहां दिखा रहे हैं बिग का आलीशान घर...
(Photo: Colors TV)
(Photo: Colors TV)
प्रतियोगियों पर नजर रखने के लिए इस घर में करीब 90 कैमरे लगे हुए हैं.
इस घर में स्विमिंग पूल भी है जिसमें हर साल इस घर की हसनीएं अपनी हॉट अदाओं से आग लगाती नज़र आती हैं.
ये वो जगह है जहां पर बिग बॉस प्रतिभागियों को बात करने के लिए बुलाते हैं. या जब भी टास्क से संबंधित कोई ऑर्डर देने होता है तो बुलाते हैं. (Photo: Colors TV)
(Photo: Colors TV)
इस घर में जो भी सेलेब्स होते हैं उन्हें खाना भी खुद ही बनाना होता है.
आपको बता दें कि ये बिग बॉस का आलीशान घर है जिसमें इस बार कंटेस्टेंट्स को करीब 100 दिनों तक अंदर रहना होगा.
बिग बॉस के घर में सीक्रेट रूम भी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर को डिजाइन करने की जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर ओमंग कुमार को दी गई थी.
(Photo: Colors TV)
आगे देखिए घर की कुछ तस्वीरें
बिग बॉस का ये घर 19 हजार 500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.