Bigg Boss 11: लाइव वोटिंग की वजह से आएगा शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट
वैसे आज का वीकेंड का वार सबसे धमाकेदार होने वाला है. लाइव वोटिंग के ट्विस्ट के अलावा सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्तेभर की हरकतों का हिसाब भी करेंगे. विकास गुप्ता और आकाश ददलानी की मारपीट की वजह से सलमान खान काफी गुस्से में हैं.
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट पाने वाले कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी भी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेमी फिनाले के लिए होने वाली लाइव वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में आज के एपिसोड में जानकारी दी जाएगी.
बिग बॉस की ओर से कल ही बता दिया गया था कि वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते लाइव वोटिंग होगी. लाइव वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को सीधी सेमी फिनाले में एंट्री मिल जाएगी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. आज के एपसोड में शो का अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.