Bigg Boss 11: अर्शी खान ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा- ये कंटेस्टेंट बनेगा विजेता
अर्शी खान ने घर से बाहर आने के बाद कहा है कि ''विकास गुप्ता इस सीजन के विजेता बनेंगे.'' अर्शी खान का मानना यह भी यह है कि इस समय विकास गुप्ता से बेहतर खेल कोई भी नहीं खेल रहा है.
वहीं घर से बाहर जाने पर अर्शी खान ने कहा, ''मैं इस फैसले से थोड़ी निराश हूं. क्योंकि फिनाले में 2 हफ्ते का समय बाकी था और मुझे लगता था कि मैं फिनाले तक पहुंच जाऊंगी.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 12 हफ्ते बीत चुके हैं. शो के फिनाले में सिर्फ 3 हफ्ते बचे होने के बावजूद हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. वीकेंड का वार एपिसोड में अर्शी खान का घर से बाहर जाना सबके लिए हैरान करने वाला रहा.
बता दें कि बीते हफ्ते हिना खान को छोड़कर घर के बाकी सभी सदस्य बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे. उम्मीद की जा रही थी कि आकाश ददलानी या फिर पुनीश शर्मा में से कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर जा सकता है.
सलमान खान ने सीजन 11 में पहली बार शनिवार के दिन ही बाहर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताया. सलमान खान ने कहा, ''अर्शी खान को सबसे कम वोट घर से बाहर जाना पड़ेगा.''