Bigg Boss 11: अर्शी खान ने खोले दिल के सारे राज, सलमान खान को लेकर कही ये बात
साथ ही अर्शी खान ने बताया है कि वह बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बारे में आपकी सलमान खान से कोई बात हुई तो उन्होंने कहा, ''नहीं मेरे घर से बाहर जाने की वजह से सलमान खान भी हैरान थे तो मैं इस बारे में बात नहीं कर सकती थी.''
बिग बॉस के घर में आने की वजह बताते हुए अर्शी ने कहा, ''शो में आने से पहले तक सभी मेरे बारे में नेगेटिव ही सोचते थे. मैं यहां आकर सभी को गलत साबित करना चाहती थी और मैं ऐसा करने में कामयाब भी रही.''
वैसे अर्शी खान ने कहा है कि वह विकास गुप्ता को विजेता बनते हुए देखना चाहती हैं. अर्शी खान ने कहा, ''विकास गुप्ता गेम को दिमाग से खेलते हैं और उन्हें ही विजेता बनना चाहिए.''
घर से बाहर आने के बाद अर्शी खान ने दिल के सारे राज खोलते हुए बताया है कि ''इस फैसले से निराश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह फिनाले तक पहुंच जाएंगी.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में बीते हफ्ते सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन अर्शी खान घर से बाहर हो गईं. अर्शी खान का बाहर जाना इसलिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि वो इस सीजन की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट रही हैं.