Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के बाद इन कंटेस्टेंट्स को मिली काल कोठरी की सजा
बीते एपिसोड के प्रोमो में ही यह बता दिया गया था कि अब काल कोठरी की सजा देने का फैसला सुनाया जाएगा. हिना खान पहले से ही प्लान बनाने में लग गईं कि किसको काल कोठरी में भेजा जाए.
टास्क के दौरान हिना खान अपनी टीम के मजबूत होने की वजह से कैप्टेंसी की दावेदार बनने में कामयाब रहीं. वहीं लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंदे भी कैप्टेंसी की दावेदार बन गई.
इसके अलावा कल का एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि शिल्पा शिंदे इस बार कैप्टन बनने के लिए हर दांव खेलना चाहती हैं. वहीं हिना खान भी कैप्टन बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने टास्क की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा.
बता दें कि अब काल कोठरी में भेजे जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं. आकाश ददलानी, अर्शी खान और विकास गुप्ता को घरवालों ने आपसी सहमति से काल कोठरी में भेजने का फैसला किया है.