Bigg Boss 11: शिल्पा को जबरदस्ती 'किस' करने के बाद आकाश ने अर्शी से किया फ्लर्ट
वहीं विकास गुप्ता ने कहा, ''अर्शी खान अगर तुम्हें सच में आकाश की हरकत सही नहीं लग रही है तो तुम्हें इसे थप्पड़ मार देना चाहिए.''
बता दें कि पिछले हफ्ते हुई लड़ाई के बाद अर्शी खान और आकाश एक बार फिर दोस्त बन गए हैं. आकाश ने इस बात की कोशिश भी कि शिल्पा और अर्शी की दोस्ती फिर से हो जाए, लेकिन अपनी मुहिम में वह कामयाब नहीं हो पाए.
आकाश ददलानी अर्शी से कहने लगे कि ''जब तू मेरे साथ मस्ती करती है तो मैं तुझे कुछ कहता थोड़ी ना हूं.''
अर्शी खान ने आकाश की शिकायत विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी से करने की कोशिश की. लेकिन हितेन ने साफ कहा कि ''अर्शी खान अगर तुम्हें दिक्कत है तो तुम इस बात की शिकायत बिग बॉस से करो.''
हालांकि, इसी दौरान आकाश ददलानी और अर्शी खान इस बात की प्लानिंग भी बनाने लगे कि वह हितेन तेजवानी को किस तरह तंग करेंगे.
घर की लाइट बंद होने के बाद आकाश ददलानी, अर्शी खान के पास चले गए और इसके बाद उनके साथ फ्लर्ट करने लगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर रोज नए ड्रामा देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए आकाश ददलानी ने कल शिल्पा शिंदे को जबरदस्ती 'किस' करने के बाद अर्शी खान के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की.